दो बड़ी फिल्मों के बीच सन ऑफ सरदार 2 का बना भर्ता, 6 दिन में निकल गई हेकड़ी

 ये बात को साबित हो चुकी है कि फिल्म भले ही सुपरस्टार की हो या न्यू कमर की, ऑडियंस सिर्फ एक अच्छी कहानी चाहती है। अगर उन्हें वह थिएटर में नहीं मिली, तो सलमान खान हो या अजय देवगन, बड़े-बड़े सितारों को अर्श से फर्श तक गिराने में दर्शक जरा भी समय नहीं गंवाते। कुछ ऐसा ही इस वक्त अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के साथ भी हो रहा है। 

फिल्म को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन एक हफ्ता होने से पहले ही सैयारा और महावतार नरसिम्हा के बीच में ये ऐसी फंसी है की कहीं से भी कमा नहीं पा रही है। मूवी का छठे दिन यानी कि बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा, यहां पर पढ़ें डिटेल्स: 

सन ऑफ सरदार 2 का बुधवार को निकला दम

सन ऑफ सरदार 2 पहले वीकेंड सही चली थी, लेकिन वर्किंग डे आते ही मूवी की हालत बहुत ही ज्यादा खस्ता हो गई है। 5वें दिन यानी कि मंगलवार तक तो फिल्म ने  2.75 करोड़ तक कमाया था, लेकिन छठे दिन मूवी की कमाई इतनी ज्यादा गिरी जिसे जानकर सबको 'ओ पाजी कदि हंस वी लिया करो' कहने वाले अजय देवगन के चेहरे से खुद ही मुस्कान गायब हो जाएगी। 

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को अजय देवगन-मृणाल ठाकुर और रवि किशन स्टारर इस फिल्म के खाते में महज सिंगल डे में 1.64 करोड़ तक आए हैं। इंडिया में फिल्म का नेट कलेक्शन 31.49 करोड़ तक की हुई है। 

सन ऑफ सरदार 2 हुई हिट या फ्लॉप?

सन ऑफ सरदार 2 का बजट 150 करोड़ के आसपास का बताया जा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग इंडिया में चंडीगढ़ के अलावा एडिनबर्ग, लंदन में हुई है। ऐसे में फिल्म पर मेकर्स ने अंधाधुन पैसा लगाया है। हालांकि, कलेक्शन देख लग नहीं रहा है कि अजय देवगन वह 150 करोड़ रिकवर कर पाएंगे।

सैयारा और महावतार नरसिम्हा ये दोनों फिल्में इंडिया और विदेशों में दोनों ही जगह कमाई का कोई मौका नहीं दे रही हैं। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ कमाने वाली इस मूवी ने दुनियाभर में भी सिर्फ 42 करोड़ का बिजनेस किया है और फिल्म फ्लॉप हो चुकी है।