सीतामढ़ी पहुंचे अमित शाह, भव्य जानकी मंदिर का किया शिलान्यास

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के सीतामढ़ी जिले में स्थित पवित्र पुनौराधाम मंदिर पहुंच चुके हैं। 

गृह मंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माता सीता मंदिर का शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ सीएम नीतीश भी मौजूद रहे। 882 करोड़ की लागत से 11 महीनों में यह भव्य धाम बनकर तैयार होगा।

इससे पहले अमित शाह ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि शुक्रवार का दिन पूरे देश और विशेषकर मिथिलांचल के लिए अत्यंत सौभाग्य और हर्ष का दिन होने वाला है, जब बिहार के सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मभूमि में पवित्र पुनौरा धाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का शिलान्यास होगा।

अमित शाह ने आगे लिखा कि साथ ही, यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को भी स्वीकृत किया है, जिसका शुभारंभ भी होगा।

सीतामढ़ी पहुंचे अमित शाह, जानकी मंदिर का किया शिलान्यास

Amit Shah Bihar Visit: गृह मंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माता सीता मंदिर का शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ सीएम नीतीश भी मौजूद रहे। 882 करोड़ की लागत से 11 महीनों में यह भव्य धाम बनकर तैयार होगा।

बारिश में काम आ रहे सड़क किनारे लगे बैनर-पोस्टर

Amit Shah Bihar Visit: बिहार में मौसम मेहरबान है। सीतामढ़ी में इस समय हल्की-हल्की बारिश हो रही है। सड़क किनारे लगे बैनर लोगों को बारिश से बचाने के काम आ रहा है।

अमित शाह को देखने के लिए जुट रही लोगों की भीड़

Amit Shah Bihar Visit: थोड़ी ही देर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीतामढ़ी पहुंचेगे। उनको देखने और सुनने के लिए लोगों की भीड़ पहुंच रही है।