रामपुर में बर्ड फ्लू के बाद प्रशासन अलर्ट, मुर्गी फॉर्म के आसपास का एक KM का एरिया सील

बिलासपुर तहसील क्षेत्र के एक फार्म की मुर्गियों के मरने की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। प्रशासन ने डीएम के निर्देश पर पोल्ट्री फॉर्मों को सील कर दिया है। वहीं इससे निबटने की कवायद तेज कर दी है। इसके अलावा ग्रामीणों से पोल्ट्री फार्मों के आसपास न जाने की सख्त हिदायत देते हुए गाइडलाइन जारी कर दी है।

मुर्गियों को मारकर उन्हें दबाने की हो रही कार्रवाई

क्षेत्र में बड़ी संख्या में पोल्ट्री फार्म मौजूद हैं। जिनमें बड़ी तादाद में मुर्गी पालन किया जाता है। इसी बीच सप्ताह भर पूर्व तहसील के गांव सिहोर और सिहोरा के निकट एक फॉर्म में मुर्गियों के मरने का क्रम शुरू हो गया। रोजाना बड़ी संख्या में मुर्गियां मरतीं और फॉर्म संचालक उन्हें जंगल में खुले में फेंक दिया करते थे।

मरी हुईं मुर्गियों की दुर्गंध से परेशान ग्रामीण एकत्रित होकर तहसील पहुंचे थे। अधिकारियों को अवगत करवाया। पहले अधिकारी इसे मामूली समझकर टालमटोल करने लगे। मगर जब ग्रामीणों ने इस समस्या को तथ्यों के साथ रखा तो अधिकारी गांव पहुंच गए।

बरेली में स्पष्ट न होने के बाद भोपाल भेजी गई थी नमूनों की जांच

एसडीएम अरुण कुमार और पशु चिकित्सा अधिकारी डा. वेदपाल सिंह ने जेसीबी से गड्ढा खुदवाया था और मरी हुई मुर्गियां को उसमें दबवा दिया था। साथ ही नमूने लेकर जांच को बरेली भेजे गए थे। बरेली में जांच में स्पष्ट न होने के कारण भोपाल भेजा गया था।

देर रात भोपाल से आई रिपोर्ट में मुर्गियों के मरने का कारण बर्ड फ्लू पाया गया। बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारी देर रात गांव पहुंच गए और पोल्ट्री को सील कर दिया। साथ ही पोल्ट्री फार्म में मौजूद मुर्गियों को मारकर उन्हें दबाने का क्रम जारी कर दिया।

एक किलोमीटर का एरिया सील

पोल्ट्री फॉर्मों में हजारों की संख्या में मौजूद मुर्गियों को मारकर दबाने का सिलसिला रविवार की देर रात से शुरू होकर सोमवार को भी जारी रहा। इसके अलावा पोल्ट्री फार्म के आसपास एक किलोमीटर के दायरे को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया। इसको लेकर पोल्ट्री फार्म संचालक, कर्मचारियों और ग्रामीणों को निर्देशित किया गया। जबकि एडवाइजरी जारी कर इसका सख्ती से पालन कराय जा रहा है।

सोमवार को एसडीएम ने स्वास्थ्य और पशु विभाग के साथ एक बैठक करते हुए इससे निपटने की योजना तैयार की। उधर, प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर ग्रामीणों से सतर्कता बरतने को कहा है।