नोएडा में सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के ब्लिपी डे-केयर में 15 माह की बच्ची से मारपीट और काटने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही एओए और फ्लैट मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है। डे-केयर में आरोपी नाबालिग को रखने के मामले में श्रम विभाग को पत्र लिखा है।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि सेंटर पर संचालिका के साथ तीन अन्य सहायक भी काम करते हैं। पुलिस ने संचालिका से केंद्र के संचालन संबंधी दस्तावेज मांगे हैं। थाना पुलिस ने दिल्ली में रहने वाली संचालिका को बुलाया है। उससे भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है।
यह है मामला
पारस टिएरा सोसायटी में रहने वाली 15 माह की बच्ची की मां मोनिका देवी बेटी की ब्लिपी डे-केयर में देखभाल कराती हैं। चार अगस्त को डे-केयर से लौटने पर बेटी के कपड़े बदलने के दौरान दोनों जांघों पर गोल घेरे के निशान दिखे थे। चिकित्सक को दिखाने पर घेरे को दांत से काटा जाना बताया था।
पीड़ित मां ने डे-केयर प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा तो उन्होंने तकनीकी खराबी का बहाना बनाते हुए टरका दिया था। पीड़िता ने सेक्टर-142 थाना पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस के हस्तक्षेप से सात अगस्त को फुटेज मिली थी। इससे मेड बच्ची को थप्पड़ मारते और काटते दिखी थी।
घटना की शिकायत नाबालिग मेड और डे-केयर प्रमुख चारु से करने पर दोनों ने अभद्रता की और धमकी दी थी। मोनिका ने मेड और डे-केयर प्रमुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।