दिल्ली-एनसीआर में 78वीं स्वतंत्रता दिवस उत्साह से मनाया , बच्चे और युवा ने दिखाया अपना हुनर

स्वतंत्रता दिवस 78वीं वर्षगांठ और 57वें दिवस की खुशी दिल्ली-एनसीआर में जोरदार तरीके से मनाई जा रही है। इस बीच मौसम भी सुहावना हो गया है। बादल ने सूरज की तपिश को कम कर दिया है। बच्चे और युवा परेड एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्साह के साथ अपना हुनर दिखाते हुए नजर आए। देश की आजादी का गुणगान करते वे अपने कौशल से दर्शकों का मन मोह रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए देश की प्रगति की रिपोर्ट सबके सामने रखी वह अविस्मरणीय है। आइए तस्वीरों में देखते हैं कि दिल्ली-एनसीआर में स्वतंत्रता दिवस को किस तरह से यादगार बनाया गया है...

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सलामी लेकर स्वतंत्रता दिवस की सबको बधाई दी। 

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अपनी नाट्य प्रस्तुति से बालिकाओं ने बटोरी सराहना। 

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अपनी हरियाण की वेश-भूषा में बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया।

देश की आजादी का गुणगान करते वे अपने कौशल से दर्शकों का मन मोह लिया।

हरियाण की वेश-भूषा में बालिकाओं ने स्थानीय जीवनशैली का भी प्रदर्शन किया। 

इस प्रदर्शन को देखने के बाद दर्शकों ने जोरदार तालियों के साथ बढ़ाया हौसला। 

स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन कर बच्चों एवं युवाओं ने सबकी सराहना पाई।