दुनियाभर में फिल्म वॉर 2 सिनेमाघर में धमाल मचा रही है

इस साल सिनेमाघरों में तमाम ए-लिस्टर स्टार्स की फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनियाभर में भी शानदार कारोबार किया। अब इस लिस्ट में एक और मूवी शामिल होने वाली है। यह है वॉर 2 (War 2)।

वॉर 2 अयान मुखर्जी निर्देशित वॉर का सीक्वल है जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। फिल्म स्वतंत्रता दिवस के ठीक एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस बार दो फिल्मों कूली और वॉर 2 के बीच तगड़ा क्लैश हुआ था, लेकिन किसी पर बुरा असर नहीं पड़ा। दोनों ही कमाई के मामले में तूफान ला रही हैं।

वॉर 2 का दुनियाभर में कब्जा

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का वीकेंड शानदार गया है। 50 करोड़ रुपये से ऊपर का कारोबार करने वाली स्पाई थ्रिलर मूवी ने चार दिन यानी पहले वीकेंड में 160 करोड़ रुपये के आसपास कारोबार कर लिया है। फिल्म की कमाई सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। विदेशों में भी यह दबदबा बनाकर चल रही है।

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 चार दिन में दुनियाभर में करीब 245 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं, कूली 400 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई है। फिलहाल, मेकर्स ने अभी वॉर 2 का ऑफिशियल डाटा शेयर नहीं किया है।

बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 का डे वाइज कलेक्शन

वॉर 2 पहले दिन से ही अच्छा कारोबार कर रही है, लेकिन सिर्फ हिंदी की बदौलत यह डेढ़ सौ करोड़ के पार नहीं पहुंची। जूनियर एनटीआर की तगड़ी फैन-फॉलोइंग के दम पर इसे तेलुगु वर्जन में भी खूब देखा जा रहा है और इसी वजह से फिल्म ने अकेले तेलुगु भाषा में 44.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।