इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट का मजा लेने के बाद अब बारी टी20 के धूम-धड़ाके की है। अगले महीन से यूएई की जमीन पर शुरू रहे टी20 टूर्नामेंट में एशिया का सरताज बनने की होड़ होगी और इसमें भारत भी होगा जिसे खिताब का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इस एशिया कप के लिए 19 अगस्त को टीम का चयन होगा।
अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सेलेक्शन कमेटी कोच गौतम गंभीर और भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर उन 15 खिलाड़ियों को चुनेगी जो एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। हम आपको इस टूर्नामेंट की संभावित भारतीय टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
कौन होंगे बल्लेबाज
जहां तक ओपनिंग जोड़ी की बात है तो अभिषेक शर्मा का नाम इसमें पक्का है। उन्होंने अपनी तूफानी बैटिंग से बताया है कि वह किस तरह की रनों की बारिश कर सकते हैं। उनके साथ दूसरे ओपनर संजू सैमसन होंगे। इन दोनों की जोड़ी ने हाल के समय में भारत को टी20 में काफी सफलता दिलाई है। तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर और कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर की जिम्मेदारी संभालेंगे। रिंकू सिंह और श्रेयस अय्यर के बीच में रेस है और इसमें अय्यर का पलड़ा भारी है।
दो विकेटकीपर
संजू सैमसन बतौर ओपनर के साथ-साथ बतौर विकेटकीपर भी नजर आएंगे। वहीं बैकअप के दौर पर जितेश शर्मा प्रबल दावेदार हैं। केएल राहुल और ध्रुव जुरैल भी रेस में हैं, लेकिन संजू के बाद जितेश के नाम पर पहले विचार किया जाएगा और उनका चुना जाना तय है।
ऑलराउंडर में किसे मिलेगी जगह?
गौतम गंभीर जब से टीम के कोच बने हैं वह ऑलराउंडरों को ज्यादा तरजीह देते हैं। हार्दिक पांड्या इस क्रम में सबले पहले हैं। शिवम दुबे या नीतीश कुमार रेड्डी में से किसी एक को चुना जा सकता है। स्पिन ऑलराउंडर की बात है तो रियान पराग और वॉशिंगन सुंदर में रेस है जिसमें सुंदर बाकी मार सकते हैं। अक्षर पटेल का नाम तय है।
कैसा होगा गेंदबाजी आक्रमण
जहां तक गेंदबाजी की बात है तो जसप्रीत बुमराह ने साफ कर दिया है कि वह उपलब्ध हैं और उनके साथ चोट का कोई मसला नहीं है। यानी वो गेंदबाजी अटैक को संभालेंगे। वहीं अर्शदीप सिंह का नाम भी पक्का है। प्रसिद्ध कृष्णा या हर्षित राणा में से किसी एक को चुना जा सकता है। स्पिन में वरुण चक्रवर्ती को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उनका नाम भी तय है।
भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, शिवम दुबे।