भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को साल का अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलेगी। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
पांच मैचों की यह टी-20 सीरीज भारत की वर्ल्ड कप तैयारियों का आखिरी और अहम टेस्ट मानी जा रही है। टीम इंडिया को 7 फरवरी से अपने घरेलू मैदानों पर टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है, ऐसे में यह सीरीज खिलाड़ियों के फॉर्म और टीम कॉम्बिनेशन को परखने का बड़ा मौका होगी।
कप्तान सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर खास नजरें रहेंगी। वे हाल के मुकाबलों में रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे हैं। पिछले 19 टी-20 मैचों में वे एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं और इस दौरान उनके बल्ले से कुल 218 रन ही निकले हैं।
इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हो रही है। बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया था। वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी टीम में लौट रहे हैं, जिससे भारतीय टीम का संतुलन मजबूत होगा।
भारत के पास इस टी-20 सीरीज में वनडे सीरीज की हार का हिसाब चुकता करने का मौका भी है। टीम इंडिया को हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
टीम चयन की बात करें तो तिलक वर्मा चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ईशान किशन को नंबर-3 पर बल्लेबाजी का मौका मिलेगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इसकी पुष्टि भी कर दी है।
हेड-टु-हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 25 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें भारत ने 12 मुकाबले जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड को 10 मैचों में जीत मिली है। तीन मुकाबले टाई रहे हैं। घरेलू मैदानों पर भारत का रिकॉर्ड मजबूत रहा है, जहां टीम ने 11 में से 7 मैच जीते हैं। यानी घर में भारत की जीत का प्रतिशत करीब 63% रहा है।
पिच और मौसम रिपोर्ट
नागपुर की पिच आमतौर पर धीमी मानी जाती है और यहां उछाल भी कम रहता है। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन बाद में बल्लेबाजी आसान होती जाती है। स्पिनरों को भी यहां अच्छी सहायता मिलने की संभावना रहती है।
इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 4 बार सफल रही है। पहली पारी का औसत स्कोर 146 रन रहा है, जबकि दूसरी पारी में यह घटकर 125 रन के आसपास आ जाता है, जिससे चेज करना आसान नहीं माना जाता।
मौसम की बात करें तो नागपुर में बारिश की कोई संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। शाम के समय हल्की ओस पड़ने की उम्मीद है।
संभावित प्लेइंग-11
भारत:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड:
मिचेल सैंटनर (कप्तान), टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी