इस हफ्ते ओटीटी पर बजेगा साउथ की फिल्मों का डंका

इस हफ्ते ओटीटी पर साउथ की कई शानदार फिल्में और सीरीज दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए आ रही हैं. ये एक्शन से भरपूर थ्रिलर, दिल को छू लेने वाले रोमांस, कॉमेडी, सस्पेंस और पौराणिक नाटकों के कंटेंटे से भरी हुई है. इन्हें आप अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इस हफ़्ते, प्राइम वीडियो, जियोसिनेमा (हॉटस्टार) और मनोरमामैक्स जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर कौन-कौन सी साउथ फिल्में और सीरीज किस तारीख को रिलीज हो रही हैं.

कुली - 11 सितंबर (प्राइम वीडियो)

रजनीकांत की एक्शन से भरपूर कुली थिएटर में एक महीना पूरा होने से पहले ही ओटीटी पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में रजनीकांत ने में देवा की भूमिका निभाई है जो अपने दोस्त की हत्या का बदला लेने की कोशिश में हैं. लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रजनीकांत एक खूंखार अपराधी (नागार्जुन) और उसके साथी (सौबिन शाहिर) के खिलाफ खड़े है. फिल्म में श्रुति हासन ने इमोशनल टच एड किया है. कुली में पूजा हेगड़े और आमिर खान ने स्पेशल कैमियो किया है. एक्शन और स्टाइल से भरपूर, यह इस महीने की सबसे बेहतरीन ओटीटी फिल्मों में से एक है. इसे आप प्राइम वीडियो पर 11 सितंबर से देख सकते हैं.

सु फ्रॉम सो - 9 सितंबर (जियो हॉटस्टार)

सु फ्रॉम सो एक अनोखी कन्नड़ हॉरर-कॉमेडी है जो अशोक के बारे में है, जिसका प्यार तब बिखर जाता है जब गांव वालों को लगता है कि उस पर भूत का साया है. ये फिल्म रोमांस, स्टायर और  के साथ सुपरनेचुरल कॉमेडी का ब्लेंड है. इसे आप ओटटी के प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर 9 सितंबर से देख सकते हैं.

रैम्बो इन लव - 12 सितंबर (जियो हॉटस्टार)

रैम्बो इन लव एक तेलुगु रोमांटिक कॉमेडी है जो एक स्ट्रग्लिंग एंटरप्रेन्योर के बारे में है जिसका अनएक्सपेक्टेड रोमांस उसके असफल बिजनेस को बचा सकता है. अजित रेड्डी द्वारा निर्देशित, ये सीरीज़ ह्यूमर, हार्ट और एम्बिशन का ब्लेंड है. ये जियो हॉटस्टार पर 12 सितंबर से स्ट्रीम होगी.

बकासुर रेस्टोरेंट - 12 सितंबर (सन एनएक्सटी)

बकासुर रेस्टोरेंट एक तेलुगु हॉरर-कॉमेडी है जो एक ऐसे शख्स के बारे में है जिसके अधूरे सपने हैं और जिसका सामना एक अलौकिक शक्ति से होता है जो उसकी ज़िंदगी बदल देती है. इस फ़िल्म में विवेक दंडू, शाइनिंग फणी, हर्ष चेमुडु और कृष्ण भगवान मुख्य भूमिका में हैं. ये 12 सितंबर को सन एनएक्सटी पर स्ट्रीम होगी.

मीशा - 12 सितंबर (सन एनएक्सटी)

एम्सी जोसेफ द्वारा निर्देशित मीशा एक मलयालम सस्पेंस ड्रामा है जिसकी कहानी एक सीधी-सादी कहानी पर आधारित है. यह मिधुन नामक एक वन रक्षक की कहानी है, जो जंगल में दावत के लिए अपने पुराने दोस्तों से मिलता है, लेकिन दबे हुए राज़ खुलते हैं. शाइन टॉम चाको और जियो बेबी के दमदार अभिनय से सजी यह फिल्म एक डरावने जंगल में दोस्ती, गिल्ट और सर्वाइवल की कहानी बयां करती है. इसे 12 सितंबर को सन एनएक्सटी पर देखा जा सकता है.

भूत तेरकी - 12 सितंबर (होइचोई)

भूत तेरकी एक हॉरर-सटायर है जो एक डॉक्यूमेंट्री क्रू द्वारा कोलकाता की एक हवेली में तीन महिला भूतों की कहानियों पर बेस्ड है. कौशिक हाफ़िज़ी द्वारा निर्देशित और अनिरबन भट्टाचार्य द्वारा क्रिएटिवली निर्देशित ये फिल्म 12 सितंबर को होइचोई पर रिलीज होगी.