जल्द भारत में रिलीज़ होगी ‘अबीर गुलाल’

एक्ट्रेस वाणी कपूर और पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘अबीर गुलाल’ 12 सितंबर को भारत को छोड़कर बाकी देशों में रिलीज़ हो चुकी है। अब चर्चा है कि यह फिल्म 26 सितंबर को भारत में भी रिलीज़ हो सकती है। हालांकि, फिल्म फेडरेशन (FWICE) के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने इस खबर का खंडन करते हुए साफ कहा कि अगर मेकर्स इसे भारत में रिलीज़ करने की कोशिश करेंगे तो फेडरेशन इसका सख्त विरोध करेगा।

बी.एन. तिवारी ने कहा कि फेडरेशन हमेशा से पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध करता आया है। अगर फवाद खान की यह फिल्म भारत में रिलीज़ होती है तो थिएटर मालिकों से भी अनुरोध किया जाएगा कि वे इसे न चलाएं। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान की हरकतें भारत के खिलाफ हैं, ऐसे में पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्में रिलीज़ करना हमारे कलाकारों और देश के लिए अपमानजनक है। पहलगाम हमले के बाद से ही भारत में पाकिस्तानी कलाकारों और उनकी फिल्मों पर प्रतिबंध लगाया गया था।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन स्टोरीज लिमिटेड (यूके) की टीम ने इस फिल्म को 26 सितंबर को भारत में रिलीज़ करने का निर्णय लिया है। हालांकि, फेडरेशन और इंडस्ट्री से मिल रहे विरोध को देखते हुए फिल्म का भारत में रिलीज़ होना अभी भी अनिश्चित है।