‘द स्टूडियो’ ने जीते 13 अवॉर्ड, 15 साल के ओवेन सबसे युवा विनर

77वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स में ‘द स्टूडियो’ का जलवा

लॉस एंजिलिस के पीकॉक थिएटर में रविवार को 77वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ। कॉमेडी सीरीज ‘द स्टूडियो’ ने इतिहास रचते हुए कुल 13 अवॉर्ड्स अपने नाम किए। किसी भी कॉमेडी सीरीज को पहली बार इतने अवॉर्ड मिले हैं।

15 साल के ओवेन कूपर बने सबसे युवा विजेता

नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज ‘एडोलसेंस’ के लिए 15 वर्षीय ओवेन कूपर ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता। इस उम्र में यह सम्मान पाने वाले वह पहले कलाकार हैं।

‘सेवरेंस’ को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन

ड्रामा कैटेगरी में ‘सेवरेंस’ को सबसे अधिक नॉमिनेशन मिले। इसके सीजन 2 से ट्रामेल टिलमैन ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और ब्रिट लोअर ने बेस्ट लीड एक्ट्रेस का खिताब जीता।

‘द पिट’ बनी बेस्ट ड्रामा सीरीज

मेडिकल ड्रामा ‘द पिट’, जिसमें पिट्सबर्ग के अस्पताल की 15 घंटे की शिफ्ट की कहानी दिखाई गई है, को बेस्ट ड्रामा सीरीज का एमी अवॉर्ड मिला। शो के एक्टर नोआ वाइल को बेस्ट लीड एक्टर और कैथरीन ला नासा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

कॉमेडी कैटेगरी पर ‘द स्टूडियो’ का दबदबा

फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया को मज़ेदार ढंग से पेश करने वाली सीरीज ‘द स्टूडियो’ ने 13 अवॉर्ड्स जीतकर रिकॉर्ड कायम किया। सेथ रोगन को इस शो के लिए बेस्ट लीड एक्टर का खिताब मिला।

‘एडोलसेंस’ को मिला लिमिटेड सीरीज अवॉर्ड

परिवार पर आधारित लिमिटेड सीरीज ‘एडोलसेंस’ ने बेस्ट लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज का खिताब जीता। इस शो को एक्टिंग, डायरेक्शन और राइटिंग में भी कई अवॉर्ड्स मिले।

भारत में भी हुआ लाइव टेलीकास्ट

एमी अवॉर्ड्स का लाइव प्रसारण अमेरिका में CBS पर और भारत में जियो हॉटस्टार पर किया गया। एमी, अमेरिकी टेलीविजन जगत का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान है, जिसे ATAS और NATAS द्वारा आयोजित किया जाता है।

एमी ट्रॉफी की दिलचस्प कहानी

‘एमी’ नाम पुराने टीवी कैमरा ट्यूब इमेज ऑर्थिकॉन (Immy) से लिया गया है। मौजूदा डिजाइन को लुई मैकमैनस ने तैयार किया था, जिसे 47 बार खारिज किए जाने के बाद मंजूरी मिली। ट्रॉफी का वजन करीब 2 किलो होता है और इसे बनाने में साढ़े पांच घंटे लगते हैं। इस पर सोना, चांदी, तांबा और निकेल की परत चढ़ाई जाती है।