पिछले महीने आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ यूट्यूब पर पे-पर-व्यू मॉडल पर रिलीज हुई। इसमें दर्शक 100 रुपए देकर फिल्म देख सकते हैं। आमिर ने खुलासा किया कि उन्हें इसके लिए 125 करोड़ रुपए की ओटीटी डील का ऑफर भी मिला था, लेकिन उन्होंने यूट्यूब मॉडल चुना।
आमिर के मुताबिक फिल्म ने सामान्य बिज़नेस से 20 गुना ज्यादा कमाई की। उन्होंने कहा, “पे-पर-व्यू बिज़नेस अभी शुरुआती दौर में है। अब तक हमने उम्मीद से कहीं ज्यादा कमाया है, जो इस मॉडल के लिए बड़ी उपलब्धि है। सबसे खास बात यह है कि मेरी फिल्म अब देश की बड़ी आबादी तक पहुंच सकी है।”
उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्हें ओटीटी से कोई आपत्ति नहीं है। आमिर ने कहा कि उनकी समस्या सिर्फ थिएटर और स्ट्रीमिंग रिलीज के बीच लंबे अंतराल को लेकर है। उनका मानना है कि पे-पर-व्यू मॉडल भारतीय दर्शकों को नया विकल्प देता है और भविष्य में यह फिल्म वितरण का अहम जरिया बन सकता है।