दिल्ली, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में मुजम्मिल नाम के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी करीब 10 दिन पहले हुई थी। जांच में पता चला है कि मुजम्मिल फरीदाबाद के धौज गांव स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी में बतौर शिक्षक कार्यरत था।
आतंकी से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसके किराए के कमरे से 360 किलो रासायनिक पदार्थ बरामद किया है, जिसे अमोनियम नाइट्रेट बताया जा रहा है। इसके अलावा मौके से एक कैननकॉप राइफल, पांच मैगजीन, एक पिस्टल, बड़ी संख्या में कारतूस, आठ बड़े और चार छोटे सूटकेस, बाल्टी, टाइमर और बैटरी सहित रिमोट, वॉकी-टॉकी सेट और इलेक्ट्रिक वायर भी जब्त किए गए हैं।
सोमवार को फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह जांच कई दिनों से चल रही थी। संयुक्त ऑपरेशन में दो आतंकियों को पकड़ा गया — इनमें से एक को फरीदाबाद पुलिस ने और दूसरे को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि बरामद सामग्री में RDX या AK-47 / AK-56 राइफल शामिल नहीं है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि यह ऑपरेशन अभी भी जारी है और राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती। फिलहाल जिस मकान में मुजम्मिल किराए पर रह रहा था, उस मकान मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह करीब 10 से 12 पुलिस गाड़ियां उस किराए के कमरे पर पहुंचीं। इस दौरान आरोपी पुलिस हिरासत में था और उसकी निशानदेही पर 14 भारी बैग बरामद किए गए। बताया गया है कि मुजम्मिल ने कुछ दिन पहले ही यह कमरा किराए पर लिया था और मकान मालिक से कहा था कि “इस कमरे में सिर्फ उसका सामान रहेगा।”
पुलिस अब बरामद किए गए रासायनिक पदार्थों और हथियारों की फॉरेंसिक जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आतंकी किस संगठन से जुड़ा था और उसकी साजिश कितनी गहरी थी।