राजधानी दिल्ली में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को तोड़कर उसकी जगह पर एक आधुनिक ‘स्पोर्ट्स सिटी’ बसाई जाएगी। खेल मंत्रालय ने इस ambitious योजना की औपचारिक घोषणा की है। करीब 102 एकड़ में फैले इस परिसर को पूरी तरह से आधुनिक और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा। मंत्रालय ने बताया कि इस परियोजना के लिए कतर और ऑस्ट्रेलिया के अत्याधुनिक स्पोर्ट्स सिटी मॉडलों का अध्ययन किया जा रहा है, ताकि नई दिल्ली में विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं तैयार की जा सकें।