दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास हुए आतंकी हमले के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एहतियातन लाल किला मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है, हालांकि बाकी सभी मेट्रो स्टेशन सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं।
हमले के बाद लाल किले के आसपास के बाजारों को भी बंद कर दिया गया है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उधर, यमुनापार क्षेत्र की निगम पार्किंगों में अब वाहनों की जांच अनिवार्य कर दी गई है। पहले बिना जांच के पार्किंग की अनुमति दी जाती थी।
पुलिस के अनुसार, लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट में अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। धमाका जिस कार में हुआ, उसका नंबर HR26CE7674 है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सील कर दिया गया है।