राजधानी धमाके के बाद देशभर में सख्त सुरक्षा, 11 राज्य हाई अलर्ट पर

दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम हुए कार ब्लास्ट के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। केंद्र ने 11 राज्यों—दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, गुजरात और छत्तीसगढ़—में हाई अलर्ट जारी किया है।

इसके साथ ही तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है। सीआईएसएफ ने IGI एयरपोर्ट और दिल्ली मेट्रो को अलर्ट मोड पर रखा है, जबकि मुंबई, नागपुर और राज्य के अन्य प्रमुख इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।

उत्तर प्रदेश में अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे संवेदनशील जिलों में पुलिस बल तैनात किया गया है। क्यूआरटी, एटीएस और बम निरोधक दस्ते को स्टैंडबाय पर रखा गया है। वहीं हरियाणा में बॉर्डर इलाकों पर सघन जांच चल रही है और पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

उत्तराखंड में सभी जिलों की पुलिस अलर्ट पर है। मंदिरों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर गश्त तेज कर दी गई है। पंजाब में रातभर चेकिंग अभियान चला और हिमाचल व चंडीगढ़ को भी अलर्ट पर रखा गया है।

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मॉल्स पर जांच बढ़ा दी गई है। उज्जैन में महाकाल मंदिर की सुरक्षा मजबूत की गई है, जबकि राजस्थान में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं।

बिहार में नेपाल बॉर्डर से लगे सात जिलों में सघन जांच की जा रही है। वहीं गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट समेत कई शहरों में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।