गुरुवार देर शाम आठ बजे अचानक पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल से हमला शुरू कर दिया गया। ऐसे में खासकर जो लोग बाजार या अन्य कहीं गए थे, उनमें अफरातफरी मच गई। लोग सुरक्षित स्थान की तरफ भागते नजर आए। हालांकि हमारी सेना के एयर डिफेंस सिस्टम (एडीएस) ने सभी मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया।
मिसाइलों को नष्ट करते समय हो रहे थे धमाके
हवा में पाकिस्तानी मिसाइलों को नष्ट करते समय जोरदार धमाके हो रहे थे, जिससे लोगों ने समझा कि पाकिस्तानी मिसाइल कहीं गिरी है, जिससे यह हमला हुआ है। हालांकि बाद में लोगों को जब पता चला कि सेना के एडीएस ने सभी पाकिस्तानी मिसाइलों को मार गिराया है तो उन्होंने राहत की सांस ली।
बजने लगे थे सायरन
जैसे ही पाकिस्तानी मिसाइलों ने हमला शुरू किया तो लोगों ने अपने घरों की लाइट बंद कर दी। पाकिस्तानी मिसाइलों को जब हमारी सेना के एडीएस ने मारना शुरू किया तो यह नजारा देखने के लिए लोग अपने घरों की छत पर चढ़ गए थे। इसी बीच सेना की तरफ कई बार सायरन भी बजाया गया, ताकि लोग अपने घरों में ही रहें। उधर, सीमावर्ती क्षेत्रों में लोग अपने घरों एवं गांव में बने बंकरों में जाकर शरण ली।
राहत शिविरों में ठहरे हैं लोग
सीमा पर भारत-पाकिस्तान में तनाव को देखते हुए पहले ही जिला प्रशासन ने लोगों को राहत शिविरों में ठहराया है। इस बीच प्रशासन ने सांबा जिला अस्पताल के डॉक्टरों को भी रात में अस्पताल में रुकने के निर्देश दिए थे, ताकि यदि हमले में कोई घायल होता है तो उसका समय पर इलाज किया जा सके।