अरिजीत सिंह बनाएंगे नया रिकॉर्ड, लंदन के स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले पहले इंडियन सिगंर बनेंगे

पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह दुनियाभर में इतिहास रचने जा रहे हैं. 5 सितंबर को वो ब्रिटेन के टोटेनहम हॉटस्पर स्टेडियम में अपनी परफॉर्मेंस देंगे.

लंदन के चर्चित स्टेडियम में ये कारनामा अरिजीत सिंह इसी साल करने वाले हैं. हॉटस्पर स्टेडियम में मोस्ट अवेटेड म्यूजिक प्रोग्राम सिंगर अपनी आवाज से जलवा बिखेरेंगे.

ये इवेंट इस साल का अरिजीत का पहला यूरोपियन प्रोग्राम होगा, जो अब मोस्ट अवेटेड म्यूजिक इवेंट बन गया है.

इस खबर के आने के बाद उनके फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. लंदन में रहने वाले उनके फैंस अब इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सिंगर के लंदन में होने वाले इस कॉन्सर्ट की टिकटें 6 जून 2025 की दोपहर से बुक होना शुरू हो जाएंगी.

इस कॉन्सर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सिंगर ने कहा- 'मैं एक आम आदमी हूं जो गाने गाता हूं, मैं इस अवसर के लिए काफी हम्बल महसूस कर रहा हूं कि मैं एक बार फिर अपने गानों को लंदन में परफॉर्म करूंगा, अगर इसका मतलब हिस्ट्री क्रिएट करना है तो मैं उसके लिए आभारी हूं.'

साल 2024 में सिंगर ने लंदन में ओ 2 अरेना शो में हिस्सा लिया था जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, उन्होंने ब्रिटिश पॉप सिंगर ईडी शीरान के साथ स्टेज शेयर किया था.

लाइव नेशन की रिपोर्ट के मुताबिक अरिजीत स्पोटीफाई पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सिंगर बन चुके हैं. उनके लगभग 140 मिलियन फॉलोवर्स हो चुके हैं.

इसी के साथ ये कारनामा अंजाम देने वाले अरिजीत सिंह पहले हिंदी सिंगर बन चुके हैं. इस मामले में उन्होंने फेमस सेलेब्रिटी टेलर स्विफ्ट, ईडी शिरान और अरियाना ग्रांडे को पीछे छोड़ दिया है.