58 हजार से ज्यादा शिक्षकों के लिए खुशखबरी, शिक्षा विभाग ने ज्वाइनिंग को लेकर दिया नया आदेश

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तृतीय चरण (टीआरई-तीन) के तहत विद्यालय अध्यापक के लिए चयनित शिक्षक अब 30 जून तक आवंटित विद्यालय में योगदान दे सकेंगे।

इसके पहले योगदान की अंतिम तारीख 31 मई तक दी गई थी। योगदान की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी के संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है।

इसके अनुसार, टीआरई-तीन के तहत 58 हजार 879 चयनित शिक्षकों के सभी शैक्षणिक दस्तावेज काउंसलिंग के दौरान सही पाए गए हैं। इसके बाद उन शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया है।

इन्हें आवंटित विद्यालय में 15 मई से 31 मई तक योगदान के लिए समय दिया गया था, लेकिन अब शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि आवंटित विद्यालय में 30 जून तक योगदान दे सकते हैं।

सीआईडी, रेलवे और विशेष शाखा के सिपाही पटना में करेंगे योगदान

बिहार पुलिस को हाल ही में जारी परीक्षा परिणाम के आधार पर 21 हजार 391 नए सिपाही मिले हैं। पुलिस मुख्यालय ने इन सिपाहियों के जिला और इकाई के आवंटन में कुछ बदलाव किया है। इसके अंतर्गत रेलवे, अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी), विशेष शाखा जैसे विभिन्न इकाइयों के लिए आवंटित नवनियुक्त सिपाहियों को अब पटना जिले में योगदान करना होगा।

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने 21 हजार 391 सिपाहियों नियुक्ति को लेकर संबंधित नियुक्ति प्राधिकारों को अनुशंसा भेजी है, मगर पुलिस मैनुअल में सीआइडी, विशेष शाखा या रेलवे जैसी इकाइयों में सीधी नियुक्ति का प्रविधान नहीं है।

ऐसे में जिन सिपाहियों की इकाइयों में नियुक्ति की अनुशंसा की गयी है, उनको पटना जिले में योगदान करना होगा। इन सभी को व्यावहारिक प्रशिक्षण के बाद इकाइयों में पोस्टिंग मिलेगी।