रिलीज से पहले ही आई हाउसफुल 5 की सुनामी, एडवांस बुकिंग कलेक्शन में मारा छक्का

अक्षय कुमार-अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की 'हाउसफुल-5' में इस बार किलर कॉमेडी देखने को मिलेगी। अक्षय की इस फिल्म में कॉमेडी है, ये तो सबको पता था, लेकिन इसके साथ ही एक 'किलर' फिल्म के रोमांच को और ज्यादा बढ़ा रहा है। खास बात ये है कि हाउसफुल 5 के दो क्लाइमैक्स है और एक ही समय पर ऑडियंस थिएटर्स में दो अलग-अलग पार्ट्स में देख सकेंगे।

अक्षय कुमार के डूबते करियर की नैया हाउसफुल 5 ही पार लगा पाएगी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि रिलीज से पहले ही तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस किलर कॉमेडी फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी स्पीड में चल रही है। कल तक 2 करोड़ के पार पहुंची फिल्म ने एक ही दिन में इतना अधिक कलेक्शन किया है, जिसे देखकर आप निश्चित रूप से हैरान होने वाले हैं। तो देर किस बात की है, चलिए फटाफट से देख लेते हैं मूवी की एडवांस बुकिंग कमाई के आंकड़े:

अब तक इतनी हो चुकी है हाउसफुल 5 की कमाई

हाउसफुल 5 की एडवांस बुकिंग रविवार यानी कि 1 जून को शुरू हुई थी और पहले दिन ही इस फिल्म की 1 लाख से अधिक टिकट बिक्री हो गई थी। 17 स्टार्स के साथ रिलीज हो रही इस फिल्म ने बीते दिन तकरीबन ऑनलाइन टिकट बिक्री से 2.45 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली थी। अब मूवी के गुरुवार की सुबह तक के आंकड़े आ चुके हैं। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की कॉमेडी फ्रेंचाइजी की अब तक 12 लाख 59 हजार 52 टिकट बिक चुकी हैं।

फिल्म को पूरे इंडिया में अभी तक 14, 277 शोज मिले हैं। ऑनलाइन टिकट बिक्री से अब तक हाउसफुल 5, 3.98 करोड़ तक की कमाई कर चुकी है। अभी भी फिल्म की रिलीज को एक दिन बाकी है और उम्मीद है कि कल सुबह से पहले-पहले हाउसफुल-5 एडवांस बुकिंग में 5 करोड़ के आसपास की कमाई कर लेगी। फिल्म ऑनलाइन और ऑफ लाइन मिलाकर एडवांस बुकिंग में 8.52 तक की ब्लॉक सीट्स है।

पहले दिन इतने करोड़ से ओपनिंग ले सकती है हाउसफुल 5

इंडिया में पांच हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली फिल्म 'हाउसफुल-5' अनुमानित पहले दिन 25 से 27 करोड़ तक की ओपनिंग कर सकती है। कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ की रिलीज से पहले ऐसा लग रहा था कि ये मूवी हाउसफुल 5 के रास्ते का रोड़ा बनेगी, लेकिन ऑडियंस रिस्पांस के बाद कहीं न कहीं अक्षय ने राहत की सांस ली होगी।

हाउसफुल 5 में एक साथ 17 सितारे अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय-रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के अलावा, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।