गेल इंडिया लिमिटेड रांची सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना ने घरेलू, वाणिज्यिक और वाहन उपयोगकर्ताओं के लिए गैस की कीमतों में कटौती की है। यह दरें गुरुवार पांच जून से प्रभावी होगा। यह जानकारी गेल के उप महाप्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह ने दी है।
उन्होंने बताया कि घरेलू पीएनजी 49.63 रुपये हो गया है, जो पहले 52.13 रुपये था, 2.50 रुपये की कमी आई है। सीएनजी 89.65 रुपये पर किलोग्राम है, जो पहले 90.65 रुपये था, इसमें एक रुपये की कमी आई है। वाणिज्यिक पीएनजी 63.35 रुपये हो गया है, पहले 64.05 रुपये थे, इसमें 0.70 की कमी आई है।
सिंह ने बताया कि यह कटौती उपभोक्ताओं को सस्ती और सुरक्षित ऊर्जा उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
गेल रांची द्वारा अरगोड़ा चौक, अशोक नगर, बरियातू, बसंत विहार, बिरसा चौक, चेशायर होम रोड, हनुमान नगर, हरिहर सिंह रोड, हरमू, हटिया, हिल व्यू रोड, हिनू, जय प्रकाश नगर, जोड़ा तालाब रोड, कडरू, खेलगांव, किलबर्न कालोनी, लाटमा रोड, मोरहाबादी, नामकुम, निवारणपुर, पुंदाग, शुक्ला कालोनी, सिंह मोड़, टैगोर हिल रोड आदि क्षेत्रों में गैस आपूर्ति प्रारंभ कर दी गई है।
सिंह ने बताया कि पीएनजी की आपूर्ति मात्र 21 मिलीबार के बेहद कम दबाव पर की जाती है, जो अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प बन जाती है। इस वर्ष गेल इंडिया लिमिटेड ने 37629 घरेलू पीएनजी परिवर्तन का लक्ष्य हासिल किया है। गेल का उद्देश्य है, हर घर तक स्वच्छ, सुरक्षित और सस्ती ऊर्जा पहुंचाना।