शादी के बाद Hina Khan का फर्स्ट लुक, बेहद रॉयल साड़ी में दिखीं नई नवेली दुल्हन

शादी के बाद नई नवेली दुल्हन हिना खान के फर्स्ट लुक को देखकर सब हैरान रह गए हैं. बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकन समिट 2025 के इवेंट में उन्होंने अपने रॉयल और ग्लैमरस लुक से सबका दिल जीत लिया है. उन्होंने एक खास तरह की साड़ी पहनी थीं, जो उनके लुक को पूरा निखार रहा था. इस मौके पर हिना ने पर्पल कलर की Raw Mango की ‘Oree Kunjam’ बनारसी सिल्क साड़ी पहनीं थीं, जिसने उनकी खूबसूरती और ग्लैमरस स्टाइल को और बढ़ा दिया. इस साड़ी की कीमत लगभग 89,500 रुपए बताई गई है, जो इसकी बेहतरीन क्वालिटी, बारीक कढ़ाई और खास डिजाइन को दर्शाती है. आइए जानते हैं इस फैब्रिक के खासियत के बारे में…

साड़ी का बनारसी सिल्क फैब्रिक और जरी व मीनाकारी का कॉम्बिनेशन इसे एक पारंपरिक लेकिन साथ ही आधुनिक टच देता है, जो आज की फैशन की दुनिया में खास तौर पर सराहा जाता है. पर्पल रंग की साड़ी हिना की स्किन टोन के साथ बिल्कुल मेल खाती है, जिससे उनका ग्लो और भी निखरता नजर आया. शादी के बाद पहली बार इस तरह के रॉयल लुक में दिखने वाली हिना ने अपनी स्टाइलिंग से यह साबित कर दिया कि क्लासिक साड़ी भी बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी लग सकती है.

इस साड़ी की खासियत इसकी अनोखी बुनाई और बारीक कढ़ाई में है. बनारसी सिल्क को अपने प्राचीन और समृद्ध इतिहास के कारण भारतीय पारंपरिक वस्त्रों में एक खास स्थान मिला है. यह सिल्क हल्का और टिकाऊ होता है, जो पहनने में आरामदायक तो होता ही है, साथ ही इसकी बनावट भी बहुत खूबसूरत होती है. इस साड़ी में जरी की कढ़ाई खास तौर पर साड़ी के बॉर्डर और पल्लू पर की गई है, जो उसे एक शाही और भव्य लुक देती है. Raw Mango जैसे ब्रांड इस पारंपरिक कला को आधुनिक फैशन के साथ जोड़कर युवाओं के बीच इसे लोकप्रिय बना रहे हैं.

शादी के बाद हिना खान का यह लुक काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने इस अवसर पर साड़ी के साथ सिंपल और एलीगेंट मेकअप किया था, जिसमें उनकी नैचुरल खूबसूरती और निखरकर सामने आई. हल्का फाउंडेशन, न्यूड लिपस्टिक और सॉफ्ट आई मेकअप ने उनके चेहरे को ताजगी और आकर्षण से भर दिया. बालों को स्लीक वेव्स में सेट किया गया था, जो उनके पूरे लुक को कम्पलीट करता था. साथ ही, हल्की गोल्डन ज्वेलरी ने उनकी साड़ी के शाही अंदाज को और भी बढ़ा दिया. हिना ने अपने लुक में एक सिंपल लेकिन फॉर्म-फिटिंग ब्लाउज़ चुना था, जो साड़ी के डिजाइन को और बढ़ा रहा था. इसके साथ ज्वेलरी का चयन भी सोच-समझकर किया गया था, जहां उन्होंने भारी ज्वेलरी से बचते हुए छोटे झुमके और पतली चेन को चुना, जो उनके लुक को क्लासी बना रहा था.

बता दें कि हिना खान ने बीते बुधवार यानी 4 जून को अपने लंबे समय से चल रहे प्यार और साथ निभाने वाले बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से शादी कर ली है. उन्होंने अपने पति के साथ कई तस्वीरें पोस्ट कीं. हिना और रॉकी 2014 से साथ हैं और हिना ने अक्सर रॉकी को हर मुश्किल समय में साथ रहने का श्रेय दिया है. उन्होंने 2024 में कैंसर का पता चलने के बाद अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल को हमेशा उनका साथ निभाने के लिए शुक्रिया किया है. उनका रिलेशनशिप करीब 11 साल तक चला है. यह शादी न सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी एक बड़ी खुशी खबरी है.