देशभर में आज ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मनाई जा रही है। जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल तक लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा की। उत्तर प्रदेश में नमाज को लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड में है। पुलिस मस्जिद और ईदगाह के पास ड्रोन से निगरानी कर रही है।
पीएम मोदी ने ईद के मौके पर लोगों को बधाई दी। उन्होंने लिखा- ईद-उल-अजहा की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन अवसर हमारे समाज में सौहार्द और शांति के बंधन को और मजबूत करे। सभी को अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की शुभकामनाएं