पुलिस के रवैये के खिलाफ पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

अजमेर : राजस्थान में अजमेर जिले के नसीराबाद में पत्रकारों से पुलिस के द्वेषतापूर्ण रवैये को लेकर आज पत्रकारों ने उपखंड अधिकारी के समक्ष विरोध दर्ज कराया। नसीराबाद पत्रकार संघ के पत्रकार आज नसीराबाद में उपखंड कार्यालय पहुंचे और उपखंड अधिकारी को नसीराबाद सिटी थाना प्रभारी भंवर सिंह गौड़ के खिलाफ ज्ञापन दिया। पत्रकारों का आरोप है कि भंवर सिंह गौड़ कोरोना महामारी के दौरान पत्रकारों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं तथा समाचार संकलन में भी बाधक बनते हैं, जबकि कोरोना नियमों की गाइडलाइनों में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को इस आपदा के समय में भी पास दिखाकर समाचार संकलन के लिए आवाजाही की अनुमति प्रदान कर रखी है। पत्रकारों ने कहा कि थाना प्रभारी गौड़ द्वेषता पूर्ण रवैया करते हुए पत्रकारों को अभद्रता से व्यवहार करते हैं जिससे नसीराबाद कस्बे के पत्रकारों में रोष है। पत्रकारों ने बताया कि थाना प्रभारी के खिलाफ उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है। यदि यहां से भी कोई कार्रवाई नहीं होती है तो फिर नसीराबाद के पत्रकार अगली रणनीति बनाएंगे।