श्रीगंगानगर अनाज मंडी में साफ सफाई की मांग

श्रीगंगानगर, (वेबवार्ता)। राजस्थान के श्रीगंगानगर में दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन ने अनाज मंडी में नालिया एवं अन्य साफ सफाई तथा स्ट्रीट लाइट दुरस्त करने की मांग की हैं। एसोसिएशन ने आज कृषि उपज मंडी समिति के सचिव को ज्ञापन प्रेषित कर साफ सफाई की मांग करते हुए चेताया कि दो दिन से मौसम की स्थिति बेहद खराब है। बेमौसम बरसात की संभावना है। ऐसे में बरसाती पानी की निकासी नहीं हो पाएगी, क्योंकि छोटी बड़ी नालियां और नाले सब गंदगी के कारण बंद हुए पड़े हैं। सचिव विनय जिंदल ने कहा कि मंडी में सरसों, गेहूं और चना आदि जिंसों की आवक जोर पकड़ चुकी है। ऐसे में बारिश हुई तो कृषि जिंसों को भारी नुकसान होगा। पिछले वर्ष भी इन्हीं दिनों में बेमौसम की बरसात होने से कृषि जिंसों को करोड़ों का नुकसान पहुंचा था। श्री जिंदल ने बताया कि बेमौसम की बरसात के मद्देनजर मंडी समिति के अधिकारियों को तीन-चार बार पत्र और मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की। अगर बरसाती पानी की निकासी नहीं हुई तो किसानों एवं व्यापारियों को भारी नुकसान होगा।