गाजियाबाद में आज से खुले शराब के ठेके, ग्राहकों की लगी लंबी लाइनें

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के बीच पुलिस ने शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है। जिसके चलते शराब की दुकानों में ग्राहकों की लंबी-लंबी लाइन लग गई है। जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए अभी तक शराब की दुकानों को भी बंद रखा गया था। लेकिन आज गाजियाबाद प्रशासन ने करोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक शराब के ठेके खोलने के की इजाजत दे दी है। शराब के ठेके खुलने की खबर जैसे ही शराब के शौकीन लोगों को मिली वैसे ही सुबह से शराब के ठेकों के बाहर लंबी लंबी लाइन में लगना शुरू हो गई हैं। सुबह से ही ग्राहकों की लाइन लगी हुई है और उनकी बंपर बिक्री हो रही है। उनके पास पहले से ही काफी स्टॉक मौजूद था। लेकिन भीड़ को देखते हुए मुरादनगर कस्बे में स्थित शराब के ठेकों के बाहर भरी दोपहरी में शराब के शौकीन लोग शराब खरीद रहे हैं। इस दौरान व्यवस्था को बनाने के लिए वहां पर पुलिसकर्मी मौजूद है। जो लाइन में खड़े लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के निर्देश दे रहे हैं। शराब ठेके के कर्मचारी ने बताया कि वह लाइन में लगे लोगों के हाथों को सैनिटाइज कर रहे हैं। उसके बाद ही उनको शराब दी जा रही है।






Powered by Froala Editor