पाकिस्तान में बस हादसे में 13 की मौत

कराची : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गुरुवार को एक यात्री बस के पलट जाने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सुक्कुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इरफान सामो के हवाले से मीडिया को बताया कि बस पंजाब के मुल्तान शहर से प्रांतीय राजधानी कराची जा रही थी। दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है। कुछ स्थानीय मीडिया रिपोटरें में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि मोड़ पर चालक ने तेज रफ्तार वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया था। घायलों को जिले के रोहरी इलाके के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक परवेज अख्तर ने मीडिया को बताया कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य ने अस्पताल या अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। अख्तर ने कहा कि घायलों में से छह की हालत गंभीर है और अस्पताल उन्हें हर संभव इलाज मुहैया करा रहा है। इनमें से कुछ को जिले के अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया जाएगा। स्थानीय रिपोटरें में कहा गया है कि सभी मारे गए और घायल मुल्तान से आए थे और घर पर ईद-उल-फितर की छुट्टी बिताने के बाद कराची में काम करने के लिए वापस जा रहे थे। महामारी के बीच ईद की छुट्टियों के दौरान प्रांतों के बीच यात्रा पर एक सप्ताह के प्रतिबंध को हटाते हुए सरकार ने रविवार से अंतर-प्रांतीय सार्वजनिक परिवहन की अनुमति दी थी।