कोरोना से मृत व्यापारियों और पत्रकारों के परिवार को 50 लाख की मदद दी जाए

गाजियाबाद : महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने कोरोना महामीरी के शिकार हुए व्यापारियों और अखबारों के कर्मचारियों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है। प्रदेेश के मुख्यमंत्री को इस संबंध में पांच सूत्रीय मांग पत्र भेजा गया है। व्यापार मंडल के महामंत्री अशोक चावला ने बताया कि कोरोना की दूसरी चपेट में काफी व्यापारियों की जान चली गई। व्यापारियों की मौत के बाद उनके परिवार के कमाने वाले भी नहीं रहे। इसी तरह कई अखबारों व मीडिया क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों की मौत हो गई। इससे उनके परिवार में भी कमाने वाला नहीं रह गया है। चावला ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मांत्र पत्र भेजा गया है। इसमें जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों की मौत होने पर 50 लाख की आर्थिक मदद, अखबारों के संपादक स्तर के अधिकारी को 50 लाख, संवाददाताओं को 20 लाख और स्ट्रिंगरों की मौत होने पर 10 लाख के आर्थिक सहायता की मांग की गई है। मांग पत्र में लॉकडाउन के बाद एक जून से नियमित बाजार खोलने समेत कई मांग शामिल है।