IGNOU: 2021 जुलाई सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू

धनबाद :  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि यानी इग्नू में दाखिला लेने वाले छात्र छात्राओं के लिए अच्छी खबर। जुलाई 2021 सत्र में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पीके राय कॉलेज स्टडी सेंटर में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जुलाई सत्र में सभी डिप्लोमा, डिग्री, सर्टिफिकेट कोर्स के साथ पीजी कोर्स में भी दाखिला ले सकते हैं। जनवरी सत्र में जहां सिर्फ जनरल कोर्स में नामांकन की अनुमति मिली थी, जुलाई सत्र में ऑनर्स कोर्स में भी नामांकन करा सकेंगे।

बीसीए और पर्यावरण विज्ञान कोर्स शुरू कराने का प्रयास

पीके राय कॉलेज स्टडी सेंटर में इग्नू के दर्जनों कोर्स संचालित हैं। छात्र छात्राओं की मांग पर स्टडी सेंटर ने बीसीए और पर्यावरण विज्ञान कोर्स शुरू कराने का प्रस्ताव रिजनल सेंटर को दिया है। अनुमति मिल गई तो इसी सत्र से दोनों कोर्स शुरू हो सकते हैं।

ऑनलाइन संचालित होंगी इग्नू की कक्षाएं

इग्नू के जनवरी सत्र के छात्र छात्राओं की कक्षाएं ऑनलाइन चल रही हैं। जुलाई सत्र में दाखिला लेनेवाले छात्रों की कक्षाएं भी परिस्थिति के अनुसार ऑनलाइन ही संचालित होंगी। ऑफलाइन कक्षाओं के संचालन की अनुमति मिली तो पहले की तरह कक्षाएं शुरू हो सकती हैं