पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा गत दिवस इमोसनली नियुक्तियों पर पुनर्विचार करके उन्हें रद्द करने की मांग

चंडीगढ़/जालंधर, । पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुनील जाखड़ ने कहा है कि देश के लिए न्योछावर होने वालों के प्रति देश व समाज हमेशा ही कृत्ज्ञ रहता है पर गत दिवस जिस तरह तरस के आधार पर नियुक्तियां की गई हैं उनमें से कुछ को इस श्रेणी में रखना उचित नहीं होगा। इसलिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से इस फैसले पर पुनर्विचार करके इन नियुक्तियों को रद्द करने का आग्रह किया है।



आज यहां से जारी बयान में श्री जाखड़ ने कहा कि सरकार के इस फैसले ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कैबिनेट द्वारा गत दिवस लिए गए बहुत सारे लोग कल्याणकारी फैसलों जैसे के छठा वेतन आयोग लागू करना व हजारों सफाई कर्मचारियों को नियमित करना आदि को भी अपनी परछाई में ले लिया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले के बहुत लंबे समय तक प्रभाव पड़ेंगे । उन्होंने कहा कि बेशक देश के लिए कुर्बानी करने वालों के प्रति राष्ट्र हमेशा ही शुक्रगुजार रहता है पर गत दिवस के फैसले व कुछ लाभ पात्रों के पिछोकड़ को देखते हुए इस फैसले को तर्कसंगत नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि इससंबंधी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को गलत सलाह दी गई है, क्योंकि इस फैसले के बाद सरकार पर भाई भतीजावाद व कुछ लोगों की सियासी पुष्तपनाही के आरोप लगेंगे जो कि सही नहीं होगा ।उन्होंने कहा के चुने हुए नुमाइंदे लोगों के हित की बात करते ही अच्छे लगते हैं ना के अपने परिवार के सदस्यों के लिए लाभ की इच्छा रखते हुए I प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील की कि सरकार अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए जनहित में इन नियुक्तियों को तुरंत रद्द करें।