क्रोएशिया के पेरिसिच कोरोना वायरस पॉजिटिव, अगले यूरो मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे

पुला  :  क्रोएशिया के फारवर्ड इवान पेरिसिच कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं और यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में स्पेन के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।


पेरिसिच को 10 दिन के लिए अलग थलग रहना होगा। क्रोएशियाई टीम ने बयान में बताया कि टीम के बाकी सदस्य और कोचिंग स्टाफ के परीक्षण का नतीजा नेगेटिव है।


क्रोएशियाई टीम ने कहा, ‘‘मेडिकल कर्मचारियों ने इवान को राष्ट्रीय टीम के अन्य सदस्यों से अलग कर दिया है। इस स्थिति की जानकारी तुरंत और विस्तार से महामारी से जुड़े अधिकारियों को दी गई है और वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।’’


विश्व कप 2018 के फाइनल में पहुंचा क्रोएशिया अगर शुक्रवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल और छह जुलाई को होने वाले सेमीफाइनल में जगह बनाता है तो पेरिसिच पृथकवास के कारण इन मुकाबलों में भी नहीं खेल पाएंगे।


पेरिसिच ने मंगलवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ टीम की 3-1 की जीत के दौरान गोल दागा था। इससे पहले स्कॉटलैंड के मिडफील्डर बिली गिलमोर भी पॉजिटिव पाए गए थे।


क्रोएशिया की टीम प्री क्वार्टर फाइनल में सोमवार को कोपेनहेगन में स्पेन से भिड़ेगी।