इंग्लैंड दौरे से सामने आई बड़ी खबर, भारतीय टीम के 2 खिलाड़ियों को हुआ कोरोना

नई दिल्ली :  कोविड 19 का फैलना सिर्फ इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ियों तक सीमित नहीं रहा है। अब भारतीय क्रिकेट टीम के भी दो खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के दो सदस्यों को कोविड 19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है, लेकिन अच्छी बात ये है कि दोनों खिलाड़ी इस समय अच्छा महसूस कर रहे हैं, जिनमें से एक खिलाड़ी को किसी भी तरह के लक्षण नहीं हैं। हालांकि, एक खिलाड़ी का टेस्ट नेगेटिव आ चुका है, जबकि दूसरे खिलाड़ी का टेस्ट 18 जुलाई को किया जाएगा, क्योंकि वह रविवार को अलगाव में अपना 10वां दिन पूरा करेंगे।

 घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि दोनों खिलाड़ी बिना लक्षण वाले थे और जब उनका कोविड -19 का टेस्ट हुआ तो खांसी और सर्दी के मामूली लक्षण थे। सूत्र का कहना है, "सौभाग्य से, चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि पॉजिटिव टेस्ट आने के बाद से खिलाड़ियों में से एक पहले ही नेगेटिव हो गया है, दूसरे खिलाड़ी का रविवार को परीक्षण किया जाएगा और वर्तमान में वह आइसोलेशन में है। वह भी बिना लक्षण वाला है और हमें विश्वास है कि वह कैंप में नेगेटिव रिपोर्ट आने के तुरंत बाद शामिल हो सकता है।"