तीन लोगों के खातों से दो लाख उड़ाए

नोएडा : साइबर ठगों ने तीन लोगों के खातों से एक लाख 95 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस तीनों मामलों की जांच कर रही है। सेक्टर-26 निवासी सतीश कुमार वर्मा ने पुलिस को बताया कि साइबर ठगों ने उनके खाते से 18,400 रुपये निकाल लिए हैं। रुपये निकाले जाने का मैसेज आने पर ठगी की जानकारी हुई। वहीं, सेक्टर 20 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-29 निवासी रजनीश त्यागी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पहले केवाईसी करने के नाम पर साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया। ठगों ने धोखाधड़ी से जानकारी हासिल कर उनके बैंक खाते से 82,000 रुपये निकाल लिए। उधर, सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सर्फाबाद गांव निवासी बृजमोहन ने कुछ दिनों पहले एक एप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए एप्लाई किया था। इसके बाद साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया। गारंटी के तौर पर उन्होंने अपने दो दोस्त करण चौधरी और रवि मिश्रा का अकाउंट नंबर दे दिया। ठगों ने अकाउंट वेरीफिकेशन के नाम पर ओटीपी पूछकर करण के खाते से 36000 और रवि के खाते से 59000 रुपये निकाल लिए।