डी0एम0 पब्लिक स्कूल अटोला हापुड़ में 12वी में 90% ज्यादा अंक लाये छात्र छात्राएं

आज सी०बी०एस०ई० बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा-12 के परीक्षा परिणाम में डी0एम0 पब्लिक स्कूल अटोला के छात्र विक्की नागर (गोहरा)ने 97%,

 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 छात्र निशांत शर्मा(मुदाफरा)ने 95% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा मोहम्मद अमान (भाडली)ने 94.6 % अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल, माता पिता तथा गांव का नाम रोशन करने वाले विक्की नागर ने कहा कि वह 

आगे चलकर कंप्यूटर इंजीनियरिंग का कोर्स करना चाहता है ताकि भविष्य में वह देश के लिए काम कर सके।

द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र निशांत शर्मा ने बताया कि वह भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन कर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहता है।

तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र मोहम्मद अमान का सपना भी इंजीनियर बन कर देश सेवा करना है।

सभी छात्र छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों एवं माता पिता को दिया जिनके दिशा निर्देशन में उन्होंने यह सफलता प्राप्त की।

विद्यालय के कुल 14 छात्र- छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। 

 जिनमें कुमुद त्यागी 94.2%, संयक रैना 94.2% , प्रज्वल पुनिया 94%, नवनीत शर्मा 94% ,अखिल चौधरी 94%, उदित सिद्धू 92.6%, 

 यसप्रीतकौर 92.2%, विवेक कुमार 91.8%,  लवी 91.2%, मनजीत कौर 91% तथा गुरमीतकौर ने 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा

अपने परिवार का गौरव बढाया। विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं के अंक 60% से अधिक रहे तथा 75 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने 75% से 

अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय के चेयरमैन श्री जितेंद्र सिंह एवं प्रधानाचार्य श्री बृजेश माहेश्वरी ने सभी छात्र- छात्राओं को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।