स्मारक बंद होने के बाद भी कराई सूंटिग,लापरवाही पर जांच शुरू

आगरा, (वेबवार्ता)। आगरा मेहताब बाग के एएसआई कर्मचारियों ने स्मारक बंद होने के बावजूद शुक्रवार सुबह एक सीरियल की शूटिंग करवाई। सुबह पहुंची टीम ने सीरियल के कई दृश्य किए। इसकी जानकारी जब अधिकारियों को हुई तो उन्होंने शूटिंग को बंद कराया। वहीं अधिकारियों ने मामले में लापरवाही पर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 मई तक सभी स्मारकों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि ऐतिहासिक इमारतों के अंदर किसी का भी प्रवेश नहीं होगा। इसके बावजूद मेहताब बाग पर तैनात एएसआई कर्मचारियों ने अधिकारियों के आदेशों का खुलकर उल्लंघन किया। धारा 144 लागू रहने के बावजूद आज सुबह मेहताब बाग पर पहुंची सिंबल सीरियल शूटिंग की टीम को पीछे के गेट से अंदर प्रवेश कराया गया। इस दौरान मुख्य गेट को बंद रखा गया। शूटिंग के सभी कलाकार एवं कर्मचारी अंदर पहुंच गए और उन्होंने सीरियल के कई दृश्य किए। पुरातत्व अधिकारी ने बताया कि शूटिंग होने की जानकारी होने पर उसे बंद करा दिया गया है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।