आंध्र प्रदेश के पूर्व, पश्चिम गोदावरी जिलों में बिजली गिरने की आशंका

अमरावती :  आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) के आयुक्त के. कन्नबाबू ने मंगलवार को पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी जिलों में 30 जगहों पर आंधी आने की चेतावनी जारी की है।


कन्नाबाबू ने कहा, पूर्वी गोदावरी में राजामहेंद्रवरम ग्रामीण, कादियम, कोथापेटा, आत्रेयपुरम, रावुलापलेम, अलामुरु, मंडपेटा, कपिलेश्वरपुरम, काजुलुरु, तल्लाचेरुवु, कटेरेनिकोना, आई. पोलावरम, ऐनापल्ली, पमारू और रामचंद्रपुरम में इस घटना की संभावना है।


इसी तरह, पश्चिम गोदावरी जिले के नल्लाजरला, ताडेपेलिगुडेम, कोय्यालागुडेम, देवरपल्ली, चागल्लु, निदादावोलु, पेंटापाडु, तनुकु, अंडरराजवरम, पेरावल्ली, इरगावरम, अत्तिली, पेनुमंत्रा, उन्गुतुरु और आसपास के इलाकों में बिजली गिरने की आशंका है।


कन्नबाबू ने कहा, खेतों में काम करने वाले किसानों, खेत मजदूरों, पशुपालकों और चरवाहों को खुले स्थानों पर रहने से बचना चाहिए और सुरक्षित इमारतों में शरण लेनी चाहिए।


मेट ने मंगलवार को उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और दक्षिण तटीय जिलों में कुछ स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश का अनुमान लगाया है।


बुधवार को भी इन्हीं इलाकों में एक-दो जगहों पर ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।


मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, आंध्र प्रदेश राज्य में मुख्य रूप से पश्चिमी और दक्षिण पश्चिमी हवाएं चलती हैं।


मंगलवार को गोदावरी जिलों जैसे भीमावरम, चिन्नामीराम, पेद्दामीराम, विसाकोडेरु, पेन्नाडा और कई अन्य स्थानों पर बादल छाए रहे।


पूर्वी गोदावरी में कुछ स्थानों पर बारिश भी हो रही है, जिससे पिछले कुछ दिनों से गर्मी से काफी राहत मिली है।