गुरुग्राम 21 लाख कोरोनारोधी टीके लगाने वाला प्रदेश का अव्वल जिला

गुरुग्राम : अब कोरोनारोधी टीके लगाने का अभियान तेजी से चल रहा है। टीकाकरण की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग टीम ने छह दिन में 1,09691 लोगों को टीके लगाए। इसी के साथ प्रदेश में गुरुग्राम 21 लाख कोरोनारोधी टीके लगाने वाला पहला जिला बन गया है।


मंगलवार को 123 केंद्रों पर अभियान चलाया और 20,649 लोगों को टीका लगाया गया। 11,644 लोगों को पहला और 9,005 लोगों को दूसरा टीका लगाया। स्वास्थ्य विभाग टीम ने विदेश जाने वाले 25 लोगों दूसरा टीका लगाया गया और 100 लोगों को रूस की स्पुतनिक-वी वैक्सीन का पहला व 45 लोगों को दूसरा टीका लगा। डीएमआरसी के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन परिसर में बने केंद्र में 61 लोगों को टीका लगाया। टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी व उप सिविल सर्जन डा. एमपी सिंह ने कहा कि जिले में 21,10,225 टीके लगाए जा चुके हैं। हम गांवों में भी शहर के बराबर टीकाकरण केंद्र बना रहे हैं ताकि सभी का जल्द से जल्द टीकाकरण किया जा सके। यह सही है कि केंद्रों पर हर रोज अधिक लोग टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। मेरी लोगों से अपील है कि स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ सभी अपना सहयोग बनाए रखें। सभी का टीकाकरण किया जाएगा।


-डा. विरेंद्र यादव, सिविल सर्जन