वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने 'खिलाड़ी घेरा' कार्यक्रम के जरिए मेजर ध्यानचंद को किया याद

वाराणसी : मेजर ध्यानचंद की जयंती पर सपा ने रविवार को शिवपुर स्तिथ ओलम्पियन विवेक सिंह मिनी स्टेडियम में 'खिलाड़ी घेरा' कार्यक्रम का आयोजन किया। सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने मुख्य मुद्दे गिनाएं। आरोप लगाया कि स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों की प्रतिभा खोज की ख़ामियां, खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया में अपारदर्शिता व पक्षपात, स्पोर्ट्स एकेडमियों की सीमित संख्या व अनुपलब्धता, खिलाड़ियों के लिए खेल व अभ्यास उपकरणों की कमी है।


इसके साथ ही उनके द्वारा लगाए गए आरोपों में खिलाड़ियों को संतुलित पोषणात्मक आहार की कमी, स्थानीय, क्षेत्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं की अनियमितता स्थानीय स्तर पर स्टेडियम की कमी व रखरखाव की समस्याएं, खिलाड़ियों पर मानसिक दवाव व मनोवैज्ञानिक प्रोत्साहन की कमी खिलाड़ियों के समुचित शारीरिक विश्राम की कमी, खिलाड़ियों के मानदेय में भेदभाव भी शामिल था। इस दौरान विष्णु शर्मा ने खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन भी किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की समस्याएं दूर करने के लिए वे पूरी कोशिश करेंगे और उनकी लड़ाई लड़ते रहेंगे।


इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुजित यादव लक्कड़, आनंद मोहन ( गुड्डू), उत्तरी विधान सभा अध्यक्ष अजय चौधरी, राजेश याद, ओपी सिंह, हरीश नारायण सिंह बग्गड़, महिलासभा महानगर अध्यक्ष पूजा यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ओपी पटेल, महानगर मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा, लोहियावाहिनी महानगर अध्यक्ष दीपचंद गुप्ता, सत्यनारायण यादव, उमेश प्रधान, प्रियांशु यादव, जीशान अंसारी, अभिजीत यदुवंशी, मोतीलाल यादव, यास्मीन खान, सतीश यादव आदि लोग उपस्थित थे।