मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ रुड़की एआरटीओ का धरना जारी

आज दिनांक 19 2021 को मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ रुड़की एआरटीओ का धरना जारी रहा आज कार्य पूर्ण रूप से बंद है और कल भी रहेगा यह घोषणा शैलेंद्र सिंह बिष्ट और संजय तिवारी के द्वारा कार्यालय एआरटीओ बेलड़ा में की गई उसके बाद शैलेंद्र मिश्र और संजय तिवारी ने कहां कि यह हड़ताल हमारी इस वजह से है कि हमारे प्रमोशन में कुछ त्रुटि सरकार की ओर से रह गई है जिस कारण हमारे प्रमोशन डेढ़ साल से अटके हुए हैं उत्तराखंड सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है इस कारण कर्मचारियों को यह कदम उठाना पड़ा है इस पर संजय तिवारी ने बोलते हुए कहां की हम लोग उत्तराखंड बनाने में अपनी जान की बाजी लगाकर उत्तराखंड बनाया जिसका प्रभाव उत्तराखंड वालों पर कुछ नहीं पड़ रहा है हमें यह लड़ाई किसी स्तर तक भी लड़नी पड़ी तो लड़ेंगे धरना जारी रहेगा अगली रणनीति उपरोक्त कार्यालय द्वारा जारी की जाएगी इसमें और मिनिस्टीरियल कर्मचारी भी साथ आने वाले हैं यह घोषणा सभी कर्मचारियों के द्वारा की गई पूरा कॉम बंद पड़ा है जनता पूरी तरह से परेशान है किसी को टैक्स जमा करवाना है किसी को लाइसेंस बनवाना है किसी को रजिस्ट्रेशन करवाना है सभी काम बंद है इस प्रकार से गवर्नमेंट का रेवेन्यू भी कम हो रहा है जल्दी ही इस पर सरकार द्वारा अंकुश नहीं लगाया गया तो सभी यूनियन सामने आ जाएगी