नशे का कारोबार करने वाले, नौजवान युवाओं की जिंदगी में घोल रहे हैं जहर

बिजनौर : नगीना में भांग पत्तियों की स्थान पर सुल्फा बेचा जा रहा है सुल्फा माफिया नैनू उफ़र् विवेक अगर्वाल निवासी नजीबाबाद वर्षों से इस कारोबार में सन लिप्त हैं। यह एक लाइसेंस लेते हैं और पूरे जनपद भर में सुल्फा गांजा आदि नशीले पदार्थ खुलेआम बेचते हैं। पुलिस भी इन पर कार्यवाही नहीं करती इनका कहना है कि मैं प्रतिदिन आबकारी विभाग और पुलिस विभाग को मोटी रकम देता हूं। नशे का कारोबार करने वाले सुल्फा माफिया नैनू नाम से प्रसिद्ध है, यह इतने शातिर किस्म के हैं की आबकारी विभाग से भांग पत्ती घोटकर पिलाने का लाइसेंस छोटा-मोटा ले लेते हैं और उसकी आड़ में नशे का कारोबार कर रहे हैं। यह नौजवान बच्चों की जिंदगी को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कोई भी व्यक्ति नगीना रेलवे लाइन के पास से चुपके से जाकर इनकी दुकान से नशे की गोलियां सुल्फा गांजा अफीम आदि ले सकता है, लेकिन यह इतने शातिर हैं कि ज्यादातर उन्हीं लोगों को नशे का सामान देते हैं जो इनके यहां लगातार आते जाते रहते हैं। नजीबाबाद हो नगीना हो धामपुर या किरतपुर छोटे कस्बों में भी इनके आदमी इस नशे के कारोबार में लगे हुए हैं, जिससे सरकार को लाखों रुपए का प्रतिमा चूना लगाया जाता है नगीना इंस्पेक्टर आबकारी नजीबाद इंस्पेक्टर आबकारी विभाग में बैठे बाबू सुभाष कुमार जी का इन्हें भरपूर संरक्षण प्राप्त है। इससे पहले भी यह अखबार की सुर्खियों में खूब रहे और आए दिन रहते हैं। पुलिस विभाग हो या आबकारी ऐसे नशे के कारोबारी को बरसों से आज तक नहीं पकड़ पाई है, जो खुलेआम सरकार को चूना लगाने में और नोजवानों जिंदगी को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।