अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के नए मामलों से अधिक ठीक होने वालों की संख्या

ईटानगर : अरूणाचल प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की संख्या संक्रमण के दैनिक नए मामलों से अधिक रही। 49 और लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो गए, जबकि संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।


पूर्वोत्तर राज्य में 10 नए मामले आने से कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 54,070 तक पहुंच गए।


उन्होंने बताया कि रविवार को 49 सहित कुल 53,377 लोग अब तक बीमारी से उबर चुके हैं।


राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जम्पा ने कहा कि कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर पिछले दिन के 98.64 प्रतिशत से मामूली रूप से बढ़कर 98.71 प्रतिशत हो गई।


वर्तमान में संक्रमण दर 0.57 प्रतिशत है।


अधिकारी ने बताया कि सीमावर्ती राज्य में कोविड-19 से होने वाली मौत का आंकड़ा 271 रहा क्योंकि पिछले 24 घंटों में कोई नई मौत नहीं हुई।


अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में 422 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं।


जम्पा ने कहा कि कोविड-19 के लिए अब तक 11,15,795 नमूनों की जांच की गई है, जिसमें रविवार को हुईं 1,739 जांच शामिल हैं।


राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पादुंग के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 10,79,245 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।