विरार अस्पताल हादसे में लोगों की मौत पर राष्ट्रपति ने शोक प्रकट किया

नई दिल्ली, (वेबवार्ता)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र एक निजी अस्पताल में आग लगने से कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की मौत की घटना पर गहरा शोक प्रकट किया और अन्य मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की शुक्रवार को कामना की। राष्ट्रपति भवन ने कोविंद के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘विरार के कोविड अस्पताल में आग लगने से मरीज़ों के हताहत होने के समाचार से बहुत दुःख हुआ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस हृदय विदारक हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। मैं सभी अन्य मरीज़ों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।’’ उल्लेखनीय है कि कि विरार में शुक्रवार तड़के एक निजी अस्पताल में आग लगने से कोविड-19 से पीड़ित 13 मरीजों की मौत हो गई। आग अस्पताल के आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में लगी। घटना के वक्त आईसीयू में 17 मरीज थे। चार मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें इलाके के अन्य अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।