विश्व मे कोरोना महामारी के दौरान मृतक लोगो की आत्मा शान्ति व समस्त विश्व मे कोरोना सर्वनाश किए जाने के उद्देश्य की पूर्ति हेतु तृतीय श्री मद्भभागवत कथा का आयोजन 26 सितंबर से 3 अक्टूबर

 रूड़की  : निर्माणाधीन माँ दुर्गा मंदिर आदर्श कालोनी रामनगर माँ दुर्गा मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सुनींल शर्मा व सचिव पंकज जैन व समस्त पदाधिकारीगणों द्वारा विश्व मे कोरोना महामारी के दौरान मृतक लोगो की आत्मा शान्ति व समस्त विश्व मे कोरोना सर्वनाश किए जाने के मुख्यत उद्देश्य की पूर्ति हेतु तृतीय श्री मद्भभागवत कथा का आयोजन 26 सितंबर से 3 अक्टूबर सायंकाल से किया जाएगा कथा की प्राम्भिक पूज अर्चना पंडित मनोज सेमवाल आदि आचार्यों द्वारा यजमान सपत्नी सुनींल शर्मा,पंकज जैन,अजय सिंघल,व नवीन कुमार जैन एडवोकेट आदि  मंदिर पदाधिकारी से विधिवत पूजा करा कलश यात्रा का शुभारंभ कराया गया कलश यात्रा में श्री मद्भभागवत को सम्मान स्वरूप यजमान व भक्तों ने मंदिर से पैदल ढोल नगाड़ों के साथ राधे राधे जय श्री कृष्ण के जयकारों साथ रामनगर शिव मंदिर से होते हुए स्कंटमोचन मंदिर की और से नाचते झूमते हुए भृमण कर कथा स्थल दुर्गा मंदिर आदर्श कालोनी कलश यात्रा समाप्त की इस अवसर पर उपस्थित भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने कहा कि मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनींल शर्मा व सचिव पंकज जैन आदि पदाधिकारीगणों द्वारा राष्ट्र कोरोना में मृतक लोगो की आत्मा शांति हेतु श्री मद्भभागवत कथा आयोजन की प्रारंभिक कलश यात्रा में सौभाग्य प्राप्त कर हम धन्य हो गए हम भगवान श्री कृष्ण  से प्रार्थना करते हैं कि समस्त मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारी सम्पन्न रहे सदा सर्वदा मंदिर में आध्यात्मिक अनुष्ठान कराते रहे हमसब भक्तजन निर्माणाधीन मंदिर में बढ़ चढ़ कर दान आदि सहयोग देकर धर्म की पताका को सर्वोच्च रख  विश्व कल्याण की कामना भगवान श्री कृष्ण से करें यात्रा दौरान कथा वाचक आचार्य पंडित मनोज सेमवाल ने कहा कि आज की मानव जाति धर्म के मार्ग से विमुख हो रही है जो हिन्दू समाज के लिए घातक है हम सब मानव जाति को सनातन संस्कृति व संस्कार पर अनुसरण करते हुए आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्ति मार्ग पर चल हिन्दू संस्कृति को जिंदा रखने की आवश्यकता है अन्यथा मानव जाति का विनाश नियत है हमसब को सत कर्म कर धार्मिक अनुष्ठान हेतु भी समय निकालना होगा तभी हमसब मानव जाति का उद्धार होगा क्योंकि कोरोना ने हम सब मानव जाति को सिखाया है कि अधिक भगदड़ करने पर भी उतना ही प्राप्त होता है जितना श्री हरि ने हमारे भाग्य में नियत किया है बस हमसब को कर्म कर जनकल्याण हेतु जीना होगा कलश यात्रा में श्रीमती दीपिका जैन,श्रीमती रेखा शर्मा,ममता शर्मा,अरुणा तोमर,विभा शर्मा,नीतू शर्मा,पार्षद मंजू भारती, गीता पांडे,दलजीत कौर,शीतल,रश्मि दीक्षित,काजल वर्मा,खुशबू जैन आदि महिला ने कलश यात्रा में भागीदारी की इस अवसर पर सुशील तोमर,विशाल वर्मा,अनूप जैन, सचिन गोंड़वाल,राजमोहन शर्मा,डॉ पी एस अग्रवाल,संजीव कुमार, राजीव भारद्वाज,संदीप शर्मा,अमित वर्मा,डॉ इंद्रेश पुष्करणा, दीपांशु पूरी व राव नावेद एडवोकेट रूड़की एडवोकेट्स एशोसिएशन सचिव आदि कलश यात्रा भृमण में रहे।