दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की गाड़ी से ब्रीफकेस ले भागे बदमाश

गाजियाबाद :  दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर की गाड़ी से टप्पेबाजों ने दस्तावेज भरा बैग पार कर दिया। यह वारदात शनिवार की दोपहर सिविल लाइंस चौकी के पास की है। पीड़ित इंस्पेक्टर की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित इंस्पेक्टर मलकियत सिंह ने बताया कि उनकी पोस्टिंग फिलहाल दिल्ली के आदर्श नगर थाने में है। वह शनिवार की सुबह लालकुआं से जीटी रोड के रास्ते दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही वह सिविल लाइंस चौकी के पास पहुंचे, एक युवक ने उन्हें टायर पंक्चर होने का इशारा किया। जैसे में गाड़ी रोककर वह टायर देखने के लिए नीचे आए, इतने में पीछे से बदमाश ने उनकी गाड़ी का गेट खोलकर एक बैग और ब्रीफकेस उड़ा लिया। उन्होंने बताया कि गेट खुलने की आवाज सुनकर वह बदमाश के पीछे दौड़े भी, लेकिन इतने में सड़क पार कर वह अपने साथी की बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने कुछ दूर आगे उनका बैग तो फेंक दिया, लेकिन ब्रीफकेस लेकर चले गए। इस ब्रीफकेस में उनके बैंकिंग संबंधी दस्तावेज के अलावा गुरुग्राम स्थित फ्लैट के दस्तावेज और पासपोर्ट व शस्त्र लाइसेंस रखा हुआ था। नगर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के अधार पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।