जहां झुग्गी वहीं मकान वायदा हुआ हवा हवाई : परमानन्द शर्मा

नई दिल्ली : राम नगर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष परमानन्द शर्मा का कहना है दिल्ली सरकार के मुखिया अरविन्द केजरीवाल नें दिल्ली की जनता से जो वायदे किये थे उनमे से ज्यादातर पूरे नहीं हुए हैं। परमानन्द कहते हैं एक प्रमुख वायदा था जहां झुग्गी वहीं मकान। जिसके तहत अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के 20 लाख झुग्गी झौपड़ी वालों से ’ वायदा करके लगातार तीन बार दिल्ली की सत्ता हासिल की, अब केन्द्र सरकार को ढ़ाल बनाकर दिल्ली के झुग्गीवालों के सपनों को चकनाचूर कर दिया है, जबकि 80 प्रतिशत जे.जे. कलस्टर दिल्ली सरकार के आधीन दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड की जमीन पर बसे हैं। परमानन्द नें कहा कहा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 16 जून 2021 को हुई समीक्षा बैठक में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के फ्लैट केन्द्र सरकार की योजना पर अरविन्द केजरीवाल ने सहमति दी। उन्होंने कहा गरीब झुग्गी वालों को दिए जाने वाले फ्लैटों को सालाना किराए पर देने की योजना बनाकर भाजपा और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के गरीब लोगों की 7 वर्षो की उम्मीद के साथ विश्वासघात किया है। परमानन्द शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरु हुए जहां झुग्गी वहीं मकान और राजीव रत्न आवास योजना के तहत बनने वाले फ्लेटों को बनाने में केजरीवाल सरकार की ढुलमुल नीति के तहत भ्रष्टाचार हुआ और तीनों प्रोजेक्टों के काम को पूरा करने में योजना के तहत जानबूझ कर देरी की गई। जबकि कांग्रेस सरकार ने गरीबों के जीवन स्तर में सुधार लाने, उनका विकास करके दिल्ली प्रगति का भागीदार बनाने के लिए उन्हें पक्के मकान देने की योजना बनाई थी। श्री शर्मा कहते हैं इसी तरह कई अन्य वायदे हवा हवाई साबित हें हैं। दिल की जनता को गुमराह कर अब केजरीवाल अन्य चुनावी राज्यों में भी इसी तरह के लुभावनी वायदे कर लोगो को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।