आजाद ने सोनिया को पत्र लिख तत्काल सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाने का आग्रह किया

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि पार्टी से जुड़े मामलों पर चर्चा के लिए कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की तत्काल बैठक बुलाई जाए।


सूत्रों के अनुसार, राज्यसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष आजाद ने पत्र में कहा है कि पार्टी से कई नेताओं के अलग होने के मद्देनजर आंतरिक रूप से चर्चा की जाए।


आजाद उन 23 प्रमुख नेताओं के समूह (ग्रुप 23) में शामिल हैं जिन्होंने पिछले वर्ष कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में संगठन चुनाव करवाने की मांग की थी। इस समूह के एक नेता जितिन प्रसाद अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं।


आजाद ने सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाने की मांग उस वक्त की है जब हाल ही में अमरिंदर सिंह को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फालेरयो और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने पार्टी छोड़ दी।