उज्बेकिस्तान की दो महिलायें भारत-नेपाल सीमा पर गिरफ्तार

महाराजगंज (उप्र) : उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में उज्बेकिस्तान की दो महिलाओं को बिना वैध वीजा और पासपोर्ट के भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से देश में घुसने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।


अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि उज्बेकिस्तान की रहने वाली रूहशोना सुवोनावक और इमिनोवा मबलूदा हौन बृहस्पतिवार शाम सोनौली इलाके में घूम रही थीं, तभी उन्हें पुलिस ने नियमित जांच के लिए रोका।


सोनौली कोतवाली के इंस्पेक्टर शशांक शेखर राय ने बताया कि दोनों काठमांडू (नेपाल) से भारत आयी थीं। दोनों को सोनौली (बगवानपुर) इलाके में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उनके पास वीजा और पासपोर्ट नहीं थे।


सोनौली भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है। राय ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और खुफिया एजेंसियों को मामले की सूचना दे दी गई है।