छात्राओं को भेजे जा रहे अश्लील मैसेज व वीडियो

मुरादनगर : दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव दुहाई स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के मोबाइल पर किसी असामाजिक तत्व द्वारा अश्लील वीडियो व फोटो भेजने का मामला सामने आया है। कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले में एक छात्रा को हॉस्टल से निलम्बित भी किया है। कॉलेज के डायरेक्टर की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली मेरठ मार्ग गांव दुहाई में एक्सप्रेसवे पुल के पास स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में बने हॉस्टल में छात्राएं रहती हैं। बताया जा रहा है कि दो फरवरी से कुछ छात्राओं के मोबाइल पर अश्लील वीड़ियो, फोटो व मैसेज आ रहे हैं। छात्राओं द्वारा इसकी शिकायत प्रबंधन से की तो उन्होंने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसके बाद छात्राओं ने महिला आयोग, मुख्यमंत्री पोर्टल व अन्य अधिकारियों को शिकायत भेजी है। शिकायत के बाद हरकत में आए कॉलेज प्रबंधन ने इसकी जांच की तो एक छात्रा पर शक हुआ और उसे हॉस्टल से निष्कासित कर दिया। थानाप्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि कॉलेज के डायरेक्टर की तहरीर पर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत आधा दर्जन से अधिक मोबाइल नंबर व एक छात्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। कॉलेज के चैयरमैन राकेश शर्मा ने बताया कि मामला काफी पुराना है। अब जाकर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई है।