30 महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण मिला

गाजियाबाद : ग्राम तलहटा में सूक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। विधायक मंजू शिवाच ने प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओ को प्रमाण पत्र वितरित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने स्वयं सहायता समूहों की 30 महिलाओं को स्वरोजगार (बांस एवं केन क्राफ्ट ) का प्रशिक्षिण दिया।


विधायक मंजू शिवाच ने कहा कि महिलाओं को नाबार्ड ने स्थानीय उत्पाद सरकंडे व बान से निर्मित उत्पाद से मूढ़ा-मूढ़े बनाने का प्रशिक्षण दिया है। यह प्रशिक्षण महिला सशक्तिकरण की राह में मील का पत्थर साबित होगा। सरकंडे व बान से निर्मित उत्पाद मूढ़ा-मूढ़े की मोदीनगर क्षेत्र में काफी मांग है। स्थानीय लोगों को इसे खरीदने गढ़मुक्तेश्वर जाना पड़ता है। यह उत्पाद यहीं बनने लगेगा तो लोगों को काफी सुविधा होगी। मूढ़े को बनाने में लगने वाला कच्चा उत्पाद स्थानीय स्तर पर प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। इसीलिए समूह की महिलाओं के सामने इन्हें बनाने में कोई परेशानी नहीं आएगी। इस मौके पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक चंचल कुमार गौतम के अलावा परिवार सोसायटी के सचिव ललित त्यागी, अभिषेक त्यागी, परियोजना प्रबंधक ऋषिपाल सिंह, प्रदीप कुमार, सोनू कुमार मौजूद रहे।