हनुमान जी के सुमिरन से कट जाता है हर संकट : मनोज तिवारी

नई दिल्ली : सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हनुमान जी को बल, बुद्धि और विद्या के दाता कहा जाता है, इसलिए हनुमान चालीसा का प्रतिदिन पाठ करना आपकी स्मरण शक्ति और बुद्ध‍ि में वृद्ध‍ि करता है। साथ ही आत्मिक बल भी मिलता है। हनुमान चालीसा का पाठ आपको डर और तनाव से छुटकारा दिलाने में बेहद कारगर है। किसी भी प्रकार की समस्या या अनजाने में उपजा तनाव भी हनुमान चालीसा पाठ से दूर हो सकता है। मनोज तिवारी साढ़े तीन पुस्ता सोनिया विहार में आयोजित एक हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में बोल रहे थे हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन विगत कई वर्षों से हो रहा है। इस अवसर पर महंत नवल किशोर दास हनुमान मंदिर जमुना बाजार के महंत वैभव शर्मा संघ विभाग प्रचारक श्रवण जी बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी सांसद मनोज तिवारी, पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल मिश्रा, भाजपा उत्तर पूर्वी जिले के अध्यक्ष मोहन गोयल, महामंत्री संजय त्यागी, उपाध्यक्ष आनंद त्रिवेदी, बृजेश सिंह, सचिन मावी, निगम पार्षद सुषमा मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र बाक्सर, अनुपम पांडे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मनोज तिवारी ने कहा कि भारतीय संस्कृति और धर्मावलंबियों में हनुमान चालीसा का विशेष महत्व है, और देश के करोड़ों लोगों की आस्था में हनुमान चालीसा के प्रति अटूट श्रद्धा समाहित है। आध्यात्मिक जानकारों के अनुसार हनुमान चालीसा का पाठ करने से जहां आस्थावान व्यक्ति के बल बुद्धि और विद्या का विकास होता है। जिससे उसके शौर्य को एक विशेष आत्म बल मिलता है, और इसी आत्म बल के सहारे मनुष्य किसी भी बड़े काम को आसानी से सिद्ध कर लेता है और इसी सिद्धि से कई बिगड़े काम बन जाते हैं इसलिए हम सब को नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और अपनी संस्कृति का पहरेदार बन कर उसकी रक्षा का एक आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए।